Homeभारतखूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के...

खूंटी आई सारा अली खान, ढाबे में बैठकर खाई खाना फैंस के संग ली सेल्फी

Khunti: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शुक्रवार शाम अचानक खूंटी जिले के एक प्रसिद्ध ढाबे पर पहुंची सारा का यह दौरा अचानक हुआ और उन्होंने यहां करीब आधे घंटे का समय बिताया इस दौरान उन्होंने ढाबे में मौजूद अपने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिचवाए सारा का यह सादगी भरा अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आया वे ढाबे पर काफी सहज नजर आ रही थीं और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.

सारा अली खान रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा राउरकेला जा रही थीं, जहां उन्हें कुछ काम था खूंटी में ठहरने के बाद, सारा ने अपनी यात्रा को जारी रखा और राउरकेला के लिए निकल पड़ीं इस दौरान उनके फैंस ने उनका स्वागत किया और उनके साथ यादगार पल बिताए. 

सारा अली खान की यह यात्रा खास इसलिए भी थी क्योंकि वह अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर एक सामान्य और सहज जिंदगी जीने का संदेश देती हैं उनके इस अंदाज ने खूंटी के लोगों को काफी प्रभावित किया अभिनेत्री का यह कदम यह भी दर्शाता है कि वह अपने फैंस के साथ घुल-मिल कर रहना पसंद करती हैं, जो उन्हें और भी लोकप्रिय बनाता है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें