हाल में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारत ने जीत हासिल की इसकी चर्चा चारों तरफ फैली हुई है, सभी लोग भारत को जीत की बधाई दे रहे है भारत इस सेमी फाइनल मैच को जीतकर फाइनल में पहुंच गई है इस चर्चा की विषय में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो सुर्खियां बटोर रहा है.
वायरल वीडियो में बज रहा है भोजपुरी गाना
सोशल मीडिया पर India vs australia के मैच की जीत के वीडियो के साथ-साथ एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा भोजपुरी गाना बजाने का डीजे वाले से रिक्वेस्ट कर रहा है और यह वीडियो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का है, एक बच्चे के रिक्वेस्ट करने परदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भोजपुरी गाना बजा भी दिया जाता है जो गाना lollypop lagelu है जैसे ही गाना बजता है पूरे दर्शक झूम उठते हैं. इस पूरे वारदात के वीडियो को लड़का अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालता है और वह वीडियो देखते-देखते वायरल हो जाती है नीचे आप इस वीडियो को देख सकते हैं.
लॉलीपॉप लागेलू का जलवा आज भी है बरकरार
पवन सिंह की आवाज में गए हुए इस गाने को लगभग 14 साल हो गए हैं लेकिन यह गाना सिर्फ नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल लेवल परहर जगह चाहे पार्टी हो या मैच एक बार जरूर बजा दिया जाता है इस गाने का रुतबा आज भी उतना ही बरकरार है जितना की 14 साल पहले था.
गाने का पूरा लाइन इस प्रकार है
तू लगावेलू जब लिपिस्टिक हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट जिला टॉप लागेलू कमरिया करे लपालप लॉलीपॉप लागेलू