HomeReligionदिवाली के कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको पता होगी, चलिए...

दिवाली के कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको पता होगी, चलिए जानते हैं दिवाली की वह खास बातें

दिवाली आ रही है और देश में जोरो सोरो से दिवाली मनाने की तैयारी चल रही है लेकिन क्या आपको पता है की दिवाली हम क्यों मनाते हैं दिवाली हमने मनाना कब से शुरू किया और दिवाली मनाने की प्रथा कब से शुरू हुई तो चलिए जानते हैं सभी सवालों के जवाब

दिवाली हम क्यों मनाते हैं?

भारत देश में दिवाली एक बहुत ही पवित्र त्यौहार है यह बात हम सभी लोग जानते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि हम दिवाली क्यों मनाते हैं 14 वर्षों के वनवास के बाद श्री राम जब रावण को युद्ध में पराजित कर सीता माता के साथअयोध्या वापस लौटे थेतोअयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनके स्वागत की थी और तब से दशहरा के ठीक 9 दिन बाद दिवाली मनाने की प्रथा शुरू हुई है.

दिवाली में किस भगवान की पूजा की जाती है?

दिवाली में हम भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैंऔर उनसे सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हैं अपने कष्ट के निवारण का गुहार लगाते हैं दिवाली में मिट्टी के दीए में घी डालकर दीप जलते हैं और माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के सामने रखते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं.

2024 में दिवाली किस तारीख को है?

हिंदू कैलेंडर के अनुसार 2024 में दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी, पंचांग के अनुसार अमावस्या की तिथि 1 नवंबर तक है जो 31 अक्टूबर से शुरू हो जाती है लेकिन दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी

Diwali 2024 Date31 October 2024

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें