Jharkhand Election 2024: जयराम महतो को मिला धोखा, रिजवान क्रांतिकारी ने ज्वाइन किया हेमंत सोरेन की पार्टी

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

जयराम महतो ने गांडेय से JLKM के उम्मीदवार रिजवान क्रांतिकारी को कल्पना की मुकाबलाकरने के लिए मैदान में उतारा था लेकिन रिजवान क्रांतिकारी ने हेमंत सोरेन की पार्टी JMM (Jharkhand Mukti Morcha) में शामिल हो गया और कल्पना को जिताने की बात भी कहीं है.

कौन है गांडेय के उम्मीदवार कल्पना ?

बता दे की कल्पना हेमंत सोरेन की पत्नी है जो 2024 के चुनाव में गांधी से चुनाव लड़ रही हैं, हेमंत सोरेन अभी झारखंड के मुख्यमंत्री हैं, रिजवान क्रांतिकारी ने कहा था की जय राम महतो झारखंड के नए मुख्यमंत्री का चेहरा है, उनकी पार्टी के लिए रिजवान क्रांतिकारी पूरे जन बल के साथ खड़े हैं लेकिन अब जय राम महतो के पार्टी का एक बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और रिजवान क्रांतिकारी हेमंत सोरेन के पार्टी में शामिल हो गए हैं एक तरह से कहा जाए तो रिजवान क्रांतिकारी ने JMM के सामने सरेंडर कर दिया है.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment