HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule: पुष्पा 2 का भौकाल, बच्चे भीख मांग कर...

Pushpa 2 The Rule: पुष्पा 2 का भौकाल, बच्चे भीख मांग कर पहुंच रहे सिनेमाघर

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है, फिल्म रिलीज होते ही वाइल्डफायर बन गई है, पुष्पा 2 द रूल की क्रेज इतनी है कि दर्शक भीख मांग कर सिनेमा घर पहुंच रहे हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो बच्चे यह कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने भीख मांग कर पुष्पा 2 फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचे हैं, बच्चों से जब पूछा गया कि वह दिन में कितने रुपए कमा लेते हैं जिस पर बच्चों ने जवाब दिया कि वे एक दिन में 100-150 रुपए कमा लेते हैं और उन्हीं पैसों से टिकट खरीद कर दोनों फिल्म देखने सिनेमा घर पहुंचे हैं, बच्चों ने बताया कि वह अल्लू अर्जुन का फैन है जिस वजह से भीख मांग कर वे फिल्म देखने आए हैं.

दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं, वे फिल्म को वाइल्डफायर बता रहे हैं, कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि आज तक उन्होंने इस तरह की एक्शन फिल्म पहले नहीं देखी थी, बता दें की फिल्म पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी, दो दिनों में ‘पुष्पा 2’ की देशभर में कुल कमाई अब तक 265 करोड़ रुपये हो चुकी है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें