मोनू अलबेला की पहली फिल्म “ऐसा क्यों” का शुभारंभ, बेहद रोचक होगी फिल्म की कहानी

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

भोजपुरी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है, फिल्म की कहानी काफी रोचक है इसमें हॉरर, सस्पेंस और एक अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, फिल्म का नाम “ऐसा क्यों” है इस फिल्म के मुख्य कलाकार मोनू अलबेला और शिवानी सिंह हैं.

मोनू अलबेला भोजपुरी भाषी गायक हैं इन्होंने अपने म्यूजिक एल्बम वीडियो से अपनी पहचान बनाई और अब यह अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म “ऐसा क्यों” से करने जा रहे हैं, वहीं शिवानी सिंह हिंदी और भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

हालांकि भोजपुरी की फिल्में ज्यादातर यूपी में शूट की जाती थी लेकिन “ऐसा क्यों” फिल्म की शूटिंग बिहार में ही होगी, फिल्म का मुहूर्त 11 दिसंबर 2024 को हो गई थी इस मौके पर मोनू अलबेला, शिवानी सिंह, आर्यन डीडी सहित कई हस्ती मौजूद थे.

बता दें कि फिल्म में शिवानी सिंह और मोनू अलबेला के अलावा कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वहीं फिल्म के निर्माता रवि कुमार व नागेंद्र सिंह और निर्देशक आर्यन डीडी हैं.

हाल ही में मोनू अलबेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसके जरिए उन्होंने मुहूर्त और फिल्म की जानकारी दी है, वह वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि 11 दिसंबर 2024 “ऐसा क्यों” का मुहूर्त होने जा रहा है, जिस मूवी का मैं भी हिस्सा हूं, जिसके निर्माता रवि कुमार और नागेंद्र सिंह हैं और निर्देशक आर्यन डीडी, आप लोग आएं और इस पल को सफल बनाएं, मुहूर्त पैलेस जलालपुर फन पार्क बिहार पटना दीघा ब्रिज के बगल में.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment