Homeमनोरंजनलगातार 9 फिल्में रहीं फ्लॉप, 900 करोड़ की ब्लॉकबस्टर भी ठुकराई, कमबैक...

लगातार 9 फिल्में रहीं फ्लॉप, 900 करोड़ की ब्लॉकबस्टर भी ठुकराई, कमबैक ने मचाया धमाल

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे एक समय ऐसा भी था जब उनकी लगातार 9 फिल्में फ्लॉप रहीं इंडस्ट्री में उनकी स्थिति कमजोर हो गई थी, और वे बड़े प्रोजेक्ट्स से दूर हो रही थीं.

900 करोड़ी ब्लॉकबस्टर को ठुकराने का फैसला

परिणीति चोपड़ा को एक 900 करोड़ बजट वाली फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने निजी और प्रोफेशनल कारणों से इसे करने से मना कर दिया यह फिल्म बाद में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन परिणीति ने इसे ठुकराकर अपने जीवन में एक नया मोड़ लाने का फैसला किया.

राघव चड्ढा से शादी के बाद चमकी किस्मत

इसके बाद परिणीति ने आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा से शादी की यह शादी न केवल उनके निजी जीवन के लिए खास साबित हुई, बल्कि उनकी किस्मत को भी बदलने का जरिया बनी शादी के बाद परिणीति ने अपनी जिंदगी और करियर को नई दिशा दी.

कमबैक फिल्म ने दिलाया नया मुकाम

कुछ समय के ब्रेक के बाद परिणीति ने एक बड़ी फिल्म के साथ वापसी की यह फिल्म दर्शकों के बीच हिट साबित हुई और परिणीति के अभिनय की खूब तारीफ हुई कमबैक फिल्म ने न केवल उन्हें फिर से इंडस्ट्री में स्थापित किया, बल्कि उन्होंने साबित कर दिया कि उनका स्टारडम अब भी कायम है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें