Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारऔरंगाबाद एपीजे अब्दुल कलाम पार्क बन गई है कमाई का जरिया, पढिए...

औरंगाबाद एपीजे अब्दुल कलाम पार्क बन गई है कमाई का जरिया, पढिए पूरी खबर 

बिहार के औरंगाबाद जिले में बना एपीजे अब्दुल कलाम पार्क नावाडीह रोड में बनाया गया है इसकी लागत लगभग एक करोड रुपए की है यहां पर रोजाना 500 से भी अधिक लोग घूमने के लिए आते हैं और औरंगाबाद के लिए है कमाई का जरिया हो गया है, पार्क बनने से आसपास के दुकान वालों के भी कमाई बढ़ गई है इस पार्क में लोगों के घूमने के साथ-साथ मनोरंजन करनेकी भी सुविधा उपलब्ध है साथ ही लोगों को बैठने के लिए चेयर भी लगाए गए हैं.

कई सालों तक फेंकी जाती थी यहां पर कचरा

जिस जमीन पर एपीजे अब्दुल कलाम पार्क बनाई गई है उसे जगह पर कई सालों तक शहर का कचरा फेंकी जाती थी और उसका बदबू इतना ज्यादा आता था कि लोग यहां पर रहना पसंद नहीं करते थे लेकिन मात्र 4 महीना में इसको चेंज करके एपीजे अब्दुल कलाम पार्क बना दी गई है अब यहां पर रोजाना लगभग 500 से भी ज्यादा लोग घूमने के लिए आते हैं और इससे दुर्गंध खत्म होने के साथ-साथ लोगों का मनोरंजन का एक स्थान बन गया है और आसपास के दुकानदारों की कमाई भी बढ़ गई है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें