औरंगाबाद के कुटुम्बा क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति जिसका नाम घनश्याम राम है, घनश्याम अपने ससुराल जाने के बाद वहां से 2:00 बजे निकल कर पास के गांव गोडीहा में अर्जुन भुईया के घर देसी शराब (महुवा) पीने के लिए गया था कुछ समय बाद जानकारी मिली कि उसकी मृत्यु हो चुकी है.
पत्नी ने लगाया शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप
मृतक की पत्नी ने शराब पिलाकर अर्जुन भुईया और उसके पत्नी प्रतिमा देवी पर हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और साथ ही उनके पास से 5 लीटर में हुआ शराब भी बरामद की गई है, थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने जानकारी दी है कि अर्जुन भुईया और उसके पत्नी को तीन लीटर महुआ के साथ पकड़ा गया है पुलिस ने पूछताछ करके दोनों को जेल भेज दिया है.
घनश्याम राम के ससुर महावीर राम ने बताया कि वह अपने पोती के शादी में अपने दामाद को शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया था लेकिन शादी के बादउसका दामाद गोडीहा गांव चला गया और वहां पर अर्जुन भुईया ने उसे शराब पिलाई जब घनश्याम नशे में धुत हो गया तो उसने उसे घर से बाहर निकाल दिया था, पत्नी ने बताया कि घनश्याम को उसने कई बार शराब पीने से मना किया था लेकिन उसने बात नहीं मानी, घनश्याम की 13 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है जो अब बेसहारा हो गए है, घनश्याम काफी ही गरीब परिवार से है वह मजदूरी कर कर अपना घर का भरण पोषण करता था