हाल में ही वायरल भोजपुरी से रिलीज किया गया पवन सिंह का कमर दबा दी गाना यूट्यूब पर चार नंबर पर ट्रेंड कर रहा है गाने रिलीज होते ही पवन सिंह के फैन गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं यह गाना दो दिन में 4 मिलियन से भी ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है इस गाने में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायिका शिल्पी राज ने भी आवाज दिया है और इस वीडियो मेंहॉट गर्ल के नाम से भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली नायिका नमृता माल भी दिखाई दे रही हैं.
इस गाने को रोशन विश्वास ने लिखा है और गाने के संगीतकार सरगम आकाश है जो भोजपुरी इंडस्ट्री के अच्छे खासे सिंगर भी हैं इन्हें अक्षरा सिंह के साथ गाना गाते हुए भी देखा जा चुका है संगीतकार सरगम आकाश का हाल में ही पिपरा के भूत गाना काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ था.