बिहार की दरभंगा में 16 साल की एक लड़की के साथ 10 लड़कों ने गैंगरेप किया 10 लड़कों में से एक लड़का चौकीदार का बेटा है यह घटना बहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में होली के दिन हुई थी लेकिन समाज के डर से स्थानीय लोगों ने इस घटना को छुपा कर रखा, इस रेप में 10 लड़कों में से शामिल दो लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है सिटी एसपी आलोक कुमार ने बताया की पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और आरोपियों को कहना है की शराब बिक्री का खुलासा करने पर फसाया जा रहा है.
पीड़िता की माँ ने दरभंगा में करवाया केस दर्ज
पीड़िता की माँ ने दरभंगा बहेड़ा थाना में जाकर अपनी पुत्री की दुष्कर्म होने की आवेदन दि, इस घटना में शामिल महीनाम गांव निवासी अंकित पासवान, राघव पासवान, विशाल पासवान, सुजीत पासवान, अंकुश पासवान, अमित पासवान, सचिव पासवान, दिलखुश पासवान, सुमित पासवान, दुर्गेश पासवान है जिसमें से दुर्गेश पासवान और सुमित पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.