Homeबिहारशराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति 200 बोतल झारखंड देसी शराब...

शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति 200 बोतल झारखंड देसी शराब के साथ गिरफ्तार

Aurangabad Bihar News: बिहार में शराब तो कई साल पहले ही बंद हो चुकी है लेकिन शराब की अवैध खरीद और बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है, औरंगाबाद जिले के नबीनगर के अंतर्गत नवीनगर थाना ने एक कार्रवाई की जिसमें एक अवैध शराब कारोबारी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, नवीनगर थाना के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिलने के बाद अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया

पुनपुन नदी के पास किया शराब तस्करी को गिरफ्तार

मिली सूचना के अनुसार पुनपुन नदी केपास में बाइक पर झारखंड निर्मित शराब की 200 बोतल जप्त की गई, अवैध शराब कारोबारी झारखंड के हुसैनाबाद क्षेत्र के मांडर गांव का रहने वाला है, अवैध शराब कारोबारी की पहचान रंजन उर्फ राजन कुमार पासवान के रूप में किया गया है.

अब शराब कारोबारी के साथ-साथ उसकी बाइक को भी जपत करके थाने लाया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करके उसे जेल भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय बताया कि शराब कारोबारी कोध्वस्त करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और साथ ही यह भी कहा कि गिरफ्तार राजन कुमार पासवान से और भी राज उगलवाआएंगे जिस शराब कारोबारीको पकड़ने में सहायता होगी।

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें