Bihar News: बिना परमिट के गाड़ी में बोर्ड लगाने पर होगी कार्रवाई, Patna Traffic Police ने दी कड़ी चेतावनी

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

बिना परमिट के लोग बेहिचक अपने गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगाकर चलते हैं, लेकिन इसे लेकर Patna Traffic Police ने कार्रवाई शुरू कर दी है, आप अपनी गाड़ियों पर बिना परमिशन के निजी बोर्ड लगते हैं या गाड़ी में डेमो लाइट, प्रेस स्टीकर लगते हैं तो आपके ऊपर कारवाई हो सकती है, पटना के यात्रा याद पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अगर आप निजी बोर्ड लगाकर कर में पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Patna Traffic Police का नया नियम

इसकी जानकारी Patna Traffic Police ने अपने ऑफिशियल (X) अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए किया है जिसमें कई सारे नंबर प्लेट डेमो लाइट गाड़ियों से खुलवाकर एक जगह इकट्ठे किए हैं, और बताया है कि अगर इस तरह के का नंबर प्लेट प्रेस स्टीकर डेमो लाइट आईटी यदि गाड़ी में लगे हुए देखे जाएंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

VIP Name प्लेट वाले गाड़ियों के काटे गए चालान

पटना के मरीन ड्राइव और अटल पथ पर VIP नेम प्लेट, विप लाइट डेमो लाइट लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई और डेढ़ लाख रुपए के चालान भी किए गए

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment