नवीनगर: औरंगाबाद जिले के नवीनगर अंबा पथ पर कुटुंबा थाना मोड़ के समीप तेज रफ्तार से आ रही करने चार व्यक्तियों को इतनी तेज तक टक्कर मारी की एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, यह घटना नबीनगर वाली मुख्य सड़क कुटुंबा थाना मोड़ के पास घटी है.
मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र राम पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है जो कुटुंबा थाना मोड़ के रहने वाले हैं, मृतक विकास कुमार के साथ-साथ उसकी बहन संध्या कुमारी को भी दुर्घटना में गंभीर रूप से चोट आई है और अन्य दो व्यक्ति की भी हालत गंभीर बताई जा रही है.
टक्कर मारने के बाद भागने के फिराक में था कर ड्राइवर
टक्कर मारने के बाद कर ड्राइवर भगाने के फिराक में लगा हुआ था लेकिन गांव वालों ने उसे कुटुंबा पुलिस के हवाले कर दिया, कुटुंबा थाना के थाना अध्यक्ष जानकारी देते हुए बताया कि 12 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गई है, जबकि मृतक की बहन संध्या कुमारी के साथ-साथ उन व्यक्ति भी पूरी तरह घायल हो गए हैं इस मामले की आगे कार्रवाई शुरू करती गई है.












