मदनपुर थाना क्षेत्र के सोई नगर गांव के समीप 2 वर्षीय मासूम बालक की नाले में गिरने से मौत हो गई, बच्चे की लाश बहते हुए मंजरेठी गांव के पास पहुंच गया, साथ में खेल रहे बच्चे चिकनी चिल्लाने लगे तो परिजन बच्चों को ढूंढने में लग गए बच्चे को मंजरेठी गांव से निकलकर मदनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बच्चों की पहचान सोई नगर निवासी उदय राम के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है.
बच्चे को बेहतर इलाज के लिए किया गया औरंगाबाद रेफर
दो वर्षीय विक्की कुमार को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया औरंगाबाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दो वर्षीय विक्की कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया, मौत की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों में हड़कंप मच गया उनकी मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, बच्चों की लाश को लेकर परीजान उसके घर आ गए मौत की जानकारी मिलने पर सोई नगर के मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू, सेक्स अध्यक्ष और अन्य व्यक्ति परिजनों से मिलकर उनको आश्वासन दिया।













1 thought on “Aurangabad Bihar News: 2 वर्षीय बालक की नाले में गिरने से हुई मौत, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल”