देश के हर कोने में चोरी करने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं कोई ऑनलाइन तो कोई ऑफलाइन तरीकों से चोरी का अंजाम दे रहा है इस बीच बिहार के औरंगाबाद जिले से भिखारी बनकर चोरी करने का एग्रो का मामला सामने आया है.
औरंगाबाद पुलिस ने चोरी के मामले में एक महिला के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक बहुत ही बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है पुलिस ने बताया कि यह लोग कचरा चुनने और भीख मांगने के बहाने चोरी का अंजाम देते थे साथी पुलिस ने बताया कि यह गिरोह दिन में कचरा चुनने और भीख मांगने का नाटक करते थे ताकि घरों में रखी संपत्ति का जायजा लिया जा सके और रात में चोरी का अंजाम देते थे
इन चोरों का गिरोह इतना बड़ा था कि इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे जिनके नाम निम्नलिखित प्रकार हैं
- शकुंतला देवी (पवई)
- सोनी कुमारी
- मनोज मुसहर (चित्तौड़गढ़)
- गोलू मुसहर (धनहरा जम्होर)
- परम मुसहर (कुटुंबा)
- रिंकू देवी (बभनडीह)
- रंजय मुसहर, उपेंद्र मुसहर (पवई)
- रविंद्र मुसहर
इन चोरों को गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि यह चोरी का अंजाम देने के बाद सोने चांदी के जेवरात जमीन में गाड़ देते थे ताकि पुलिस को घटना के बारे में कुछ पता ना चल पाए. लेकिन 25 में के रात चोरीकी घटना के बादसीडीपीओ-2 चंदन कुमार ने बताया कि अरथुवा गांव में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया इस चोरी में सोने चांदी के गने मोबाइल कीमती सामान और 21000 रुपए नगद चोरों द्वारा चुरा लिए गए थे इसके बाद इस घटना को लेकरकेस दर्ज करते हुए औरंगाबाद पुलिस के अधीक्षक अंबरीश राहुल ने विशेष जांच टीम का गठन किया और इन चोरों को गिरफ्तार किया।