Aurangabad News: औरंगाबाद के कुटुंबा में शराब पीने से व्यक्ति की हुई मौत

By Rang Media Team

Updated On:

Follow Us

Aurangabad News: औरंगाबाद के कुटुम्बा क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति जिसका नाम घनश्याम राम है, घनश्याम अपने ससुराल जाने के बाद वहां से 2:00 बजे निकल कर पास के गांव गोडीहा में अर्जुन भुईया के घर देसी शराब (महुवा) पीने के लिए गया था कुछ समय बाद जानकारी मिली कि उसकी मृत्यु हो चुकी है.

पत्नी ने लगाया शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप

मृतक की पत्नी ने शराब पिलाकर अर्जुन भुईया और उसके पत्नी प्रतिमा देवी पर हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और साथ ही उनके पास से 5 लीटर में हुआ शराब भी बरामद की गई है, थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने जानकारी दी है कि अर्जुन भुईया और उसके पत्नी को तीन लीटर महुआ के साथ पकड़ा गया है पुलिस ने पूछताछ करके दोनों को जेल भेज दिया है.

घनश्याम राम के ससुर महावीर राम ने बताया कि वह अपने पोती के शादी में अपने दामाद को शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया था लेकिन शादी के बाद उसका दामाद गोडीहा गांव चला गया और वहां पर अर्जुन भुईया ने उसे शराब पिलाई जब घनश्याम नशे में धुत हो गया तो उसने उसे घर से बाहर निकाल दिया था, पत्नी ने बताया कि घनश्याम को उसने कई बार शराब पीने से मना किया था लेकिन उसने बात नहीं मानी, घनश्याम की 13 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है जो अब बेसहारा हो गए है, घनश्याम काफी ही गरीब परिवार से है वह मजदूरी कर कर अपना घर का भरण पोषण करता था.

Follow:

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment