औरंगाबाद के टिकरी मोहल्ले में बहते नाले में गिरने से बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us

औरंगाबाद जिले के टिकरी मोहल्ले में बहते नाले में एक बच्चे के गिर जाने से उसकी मौत हो गई तेज बहाव के कारण बच्चों की लाश का कुछ पता नहीं चल पाया बच्चों की डूबने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 के पुलिस को दी गई पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर बच्चों की खोजबिन शुरू कर दे है, मृतक बच्चे की पहचान टीकरी मोहल्ला के वार्ड नंबर 15 के निवासी मोहम्मद रहमत के 8 वर्षीय पुत्र हमजा के रूप में की गई है.

औरंगाबाद: सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में 12 अगस्त को होगी Red Run 2025 का आयोजन

जानकारी के अनुसार लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से औरंगाबाद के टिकरी मोहल्ला की सड़कका माहौल नदी जैसा बन गया है पूरे सड़क पर तेज पानी का बहन हो गया है इसी में मोहल्ले के बच्चे सड़क पर खेल रहे थे खेलते समय मोहम्मद रहमत के पुत्र हमजा का पैर फिसल गया और वह बहते नाले में गिर गयानाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि वह बहता पानी में कहीं दूर चला गया और काफी खोज वन करने के बाद भी उसकी कुछ पता नहीं चल पाई.

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “औरंगाबाद के टिकरी मोहल्ले में बहते नाले में गिरने से बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस”

Leave a Comment