Aurangabad Bihar News: औरंगाबाद के कर्मा रोड में बदमाशों ने छीना शिक्षिका के सोने के चैन – Crime News 2025

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

Aurangabad (Bihar): औरंगाबाद में पुलिस की कड़ी नजर होने के बावजूद भी चोर लुटेरे खुलेआम लूटपाट कर रहे हैं, उन्हें किसी बात का डर नहीं है कि पुलिस उन्हें अरेस्ट करके जेल भी भेज सकती है, हाल में ही औरंगाबाद के कर्मा रोड में रहने वाली प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका बुधवार के शाम MDM का रिपोर्ट जमा करके अपने घर लौट रही थी तभी बाइक सवार लुटेरों ने शिक्षिका के घर के समीप गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए.

शिक्षिका ने नगर थाना में प्राथमिक के दर्ज करवाई 

लुटेरों ने जब शिक्षिका के गले से सोने की चेन लेकर फरार होने लगे तो शिक्षिका ने शोर मचाया लेकिन लुटेरे बाइक तेज स्पीड में चला कर रफू चक्कर हो गये, पूरी घटना का वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हो गया, शिक्षिका ने सोने की चेन चोरी होने की जानकारी नगर थाना औरंगाबाद (Aurangabad) में दी और प्राथमिक की दर्ज करवाकर पुलिस के मदद की गुहार लगाई है.

Aurangabad Bihar News2025
Aurangabad Bihar News2025

औरंगाबाद जिले के कई स्थानों लुटेरों ने की चेन की चोरी

कुछ ही दिन पहले औरंगाबाद (Aurangabad) शहर के स्थानीय डॉक्टर के पत्नी के साथ भी चैन छीनने का प्रयास किया गया था, लेकिन डॉक्टर की पत्नी ने शोर मचाया तो लुटेरे फरार हो गए और उसी दिन रतनुवा के पास अनजान व्यक्ति से लुटेरों ने सोने की चेन छीन ली थी.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment