औरंगाबाद-पटना जाने वाली सड़क NH139 में दाउदनगर अरवल और औरंगाबाद शहर में फोरलेन बाईपास बनाने की मंजूरी मिल गई है, जानकारी के अनुसार झारखंड की सीमा से लेकर पटना तक आवागमन को बेहतर बनाने के लिए औरंगाबाद के साथ-साथ दाउदनगर और अरवल शहर में फोरलेन बाईपास का निर्माण किया जाएगा।
पूरी तरह ग्रीन फील्ड होगी सड़क
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के औरंगाबाद के अभियंता की तुलसी कुमार ने जानकारी दिया कि औरंगाबाद दाउदनगर और अरवल तीनों शहरों को मिलाकर लगभग 35 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनाया जाएगा, इस काम को पूरा करने के लिए डीपीआर बनाने का काम तेजी से हो रहा है अगले 10 दोनों के अंदर DPR तैयार करके उच्च मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को सौप जाएगा।
यह भी पढ़े: बारुण औरंगाबाद: पत्नी से परेशान युवक ने खाया जहर
बाईपास नहीं होने की वजह से बनी रहती है जाम की स्थिति
अरवल और दाउदनगर के पास औरंगाबाद-पटना जाने वाली मुख्य सड़क NH139 पर बाईपास नहीं होने की वजह से इन दो शहरों में हमेशा यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ता है, दाउदनगर चौराहे पर अक्सर जाम जैसी समस्या देखने को मिलती है कभी-कभी तो घंटे जाम लगी रहती है, फ्लाईओवर बनने के बाद पटना जाने वाले यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने रखा था नितिन गडकरी से प्रस्ताव
औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह कुछ समय पूर्व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से औरंगाबाद-पटना जाने वाली मुख्य सड़क को फोर लाइन बनाने की मांग की थी और उन्हें अवगत करवाया था इस सड़क पर चौड़ीकरण नहीं होने की वजह से हर समय दुर्घटना की खतरा बनी रहती है।

2 thoughts on “Breaking News: औरंगाबाद-पटना मार्ग पर फोरलेन और बाईपास निर्माण को मिली मंजूरी”