औरंगाबाद पुलिस अपराधियों को लेकर सख्त कार्रवाई में जुटी हुई है, अपराधियों की गलत एक्टिविटी पर नजर बनाए रखे हुए हैं इसी बीच दाउदनगर पेट्रोल पंप पर हथियार दिखा कर लूट करने वाले अपराधी अरुण पांडे को रोहतास जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है, अरुण पांडे ने दाउदनगर पेट्रोल पंप पर हथियार का भय दिखाकर कैश और जरूरी कागजात लूट लिए थे. इसकी कार्रवाई दाउदनगर थाना ने की है. अरुण पांडे की गिरफ्तारी के जानकारी औरंगाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है.
औरंगाबाद पुलिस ने लूट कांड के अप्रथमिकी अभियुक्त अरुण पांडेय को रोहतास से किया गिरफ्तार।
— Aurangabad(Bihar) Police (@police_aurangab) March 16, 2025
दाउदनगर थानांतर्गत पेट्रोल पंप से हथियार का भय दिखाकर कैश व महत्वपूर्ण कागजात/समानों का किया गया था लूट।
दाउदनगर थाना द्वारा की गई कार्रवाई।
.
.#BiharPolice #HainTaiyarHum pic.twitter.com/i8AQ3ClfIy