औरंगाबाद जिले के नवीनगर क्षेत्र में नहर निर्माण कर रहेठेकेदार से 8-10 नक्सलियों ने पैसे की मांग की थी इसकी सूचना के आधार पर नवीनगर थाना ने केस दर्ज किया था और इसको गंभीरता से लेते हुए Aurangabad के SDPO के नेटवर्क में एक टीम बनाया गया और नक्सलियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए पांच नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों का पहले हुए नक्सली कांड में हाथ रह चुका है, यह नक्सली ईट भट्ठा और सरकारी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ठेकेदार से रंगदारी का मांग करके पैसे वसूलने का काम करते थे, नक्सलियों के पास से चितकबरा वर्दी और कई सारे हथियार बरामद किए गए हैं.