औरंगाबाद जिले के बरुण क्षेत्र में तीन व्यक्ति फर्जी पुलिस बनाकर वसूली का काम कर रहे थे सूचना मिलते ही औरंगाबाद पुलिस ने तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया तीनों व्यक्ति के पास एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से दिया है Aurangabad पुलिस शराब हो या धोखाधड़ी के मामले बहुत ही सीरियस मामला समझते हुए कार्रवाई कर रही है और कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादालोगों को सुरक्षा मिल सके.
यह घटना Aurangabad जिले के बारुण थाना क्षेत्र का हैजहां पर तीन व्यक्ति फर्जी पुलिस अफसर बनकर अवैध वसूली कर रहे थे जानकारी मिलते ही औरंगाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया है.
- अंबा में स्ट्रॉबेरी का खेती कर कमा रहे हैं साल के करोड़ों रुपए
- स्टारलिंक के साथ जियो और एयरटेल ने मिलाया हाथ, जानिए इसकी क्या होंगे फायदे
- पवन सिंह और शिल्पी राज का लहंगा लाल हो जाई है होली सॉन्ग रिलीज होते ही मचा बवाल
- Khortha Song: रिलीज हुआ सतीश दास का नया होली गाना अचरा उड़ाई के
- निशा दुबे के सामने शिवकुमार बीकू की हुई अनुपमा यादव से शादी की चर्चा