औरंगाबाद के रमेश चौक पर स्थित महाकाल शिव मंदिर परिसर में भोजपुरी गायक निरंजन विद्यार्थी ने अपने आवास से लोगों को खूब मनोरंजन करवाया, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल शिव मंदिर रमेश चौक के पास जागरण का आयोजन किया गया था जिसमें भोजपुरी गायक Niranjan Vidyarthi लोगों कोअपना भव्य कार्यक्रम से मनमोहित कर लिया दर्शक काफी भारी संख्या में जागरण का कार्यक्रम देख रहे थे भीड़ इतनी ज्यादा थी फिर रमेश चौक से दानी बीघा जाने वाली रोड पूरी तरीके से जाम हो गई थी |
भोजपुरी के मशहूर कलाकारों में शामिल है निरंजन विद्यार्थी
भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों में एक नाम निरंजन विद्यार्थी का भी आता है जो अपने आवाज से सबका मनमा लेते हैं निरंजन विद्यार्थी औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने बचपन से ही अपना करियर संगीत को चुना है, Niranjan Vidyarthi अपने दर्शक के लिए हर समय कुछ ना कुछ नया गाना लेकर आते रहते हैं और दर्शक उसे काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं.
Niranjan Vidyarthi करते हैं अश्लीलता का विरोध
निरंजन विद्यार्थी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अश्लील गाने गाने वाले सिंगरों के खिलाफ आवाज भी उठाते रहते हैं और वह अश्लीलता का विरोध करते हैं, Niranjan Vidyarthi अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपनेआने वाले कार्यक्रम की जानकारी अपने दर्शन को देते रहते हैं निरंजन विद्यार्थी भोजपुरी के कई सारे सुपरस्टार सिंगर और एक्टर के साथ देखे गए हैं जैसे कि पवन सिंह अनुपम यादव इत्यादि कई सारे कलाकार के साथ वह कार्यक्रम भी कर चुके हैं