Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारहोली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक निरंजन विद्यार्थी ने बिखेरे अपना जलवा

होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक निरंजन विद्यार्थी ने बिखेरे अपना जलवा

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद द्वारा आयोजित किए गए होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक निरंजन विद्यार्थी ने अपने शुरू से चार चांद लगा दिया, दर्शक इनके गानों को सुनकर झूमने लगे थे, इस होली मिलन समारोह का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद के चैयरमैन सतीश कुमार सिंह ने करवाया था.

इस जानकारी को निरंजन विद्यार्थी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से दिया है और सभी होली मिलन समारोह में आए दर्शकों का धन्यवाद भी किया है, निरंजन विद्यार्थी भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने गायक हैं जिन्होंने कई सारे गाने गए हैं और लोगों को काफी पसंद आते हैं इन दिनों वह स्टेज प्रोग्राम से लोगों का दिल मैं बसे जा रहे हैं लोग उनकी गायकी का काफी ज्यादा तारीफ करते हैं.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें