औरंगाबाद के नबीनगर में युवक को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या

By Rang Media Team

Updated On:

Follow Us

Aurangabad Bihar News: नबीनगर क्षेत्र के लेम्बो खाप गांव के स्थित अज्ञात अपराधियों ने 28 वर्ष से युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है, युवक कुछ दिन पहले अपने जरूरी काम से वाराणसी गया था वापस लौटते समय वाराणसी से ट्रेन पकड़ के नबीनगर स्टेशन पर उतरा और अपने घर से बाइक लेकर किसी को आने को कहा था, फोन आने के बाद घर से दो व्यक्ति उसेघर लाने के लिए नबीनगर स्टेशन पहुंचे और उसे लेकर घर आ रहे थे घर आने के क्रम में लेम्बो खाप स्थित खटाल के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

रास्ता खराब होने की वजह से अपराधियों को मिला मौका

परिजनों ने बताया कि घर आने वाला रोड काफी जर्जर था इसकी वजह से बाइक धीरे-धीरे चल रही थी इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधियों ने प्रियांशु के कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गोली लगने के बाद आसपास हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने गोली लगने की सूचना नबीनगर पुलिस को दी और मौके पर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय घटनास्थल पर अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और इलाज के लिए अरे रेफ्लर अस्पताल नबीनगर पहुंचाया, डॉक्टर नेजांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

दो लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

नबीनगर के थाना अध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी के घटना में युवक के मौत के बाद, पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, इस घटना की जांच पड़ताल हो रही है और जल्दी अपराधी को पकड़ लिया जाएगा, मृत प्रियांशु के शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल औरंगाबाद से कराया गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया, गोली मारकर प्रियांशु की हत्या के बाद गांव में मातम सा फैला हुआ है और क्षेत्र में डर का माहौल बन गया हैवहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “औरंगाबाद के नबीनगर में युवक को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या”

Leave a Comment