Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारनहीं बनेगी औरंगाबाद से पटना जाने वाली फोरलेन जानिए इसकी क्या है...

नहीं बनेगी औरंगाबाद से पटना जाने वाली फोरलेन जानिए इसकी क्या है वजह

औरंगाबाद से पटना जाने वाली फोर लाइन बनने की योजना को फिलहाल रोक दिया गया है नेशनल हाईवे 139 को जो सासाराम से पटना तक बन रहे फोरलेन को बनने के लिए मंजूरी देने से इनकार कर दिया गया है राजमार्ग मंत्रालय मंत्री नितिन गडकरी ने NH 139 को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी लेकिन अभी वह चुप है.

NHAI के द्वारा बताया गया कि सासाराम से पटना के लिए बनाई जा रही फोरलेन के ऊपर ही भारी वाहनों का दबाव को बताया गया है इसलिए सासाराम से पटना के अलावा कोई भी नया फोर लेन नहीं बन सकती है और औरंगाबाद से पटना जाने वाली रोड के ऊपर दबाव सासाराम से पटना वाले फोरलेन पर चला जाएगा इससे औरंगाबाद पटना वाले रास्ते में दबाव कम हो जाएगा.

औरंगाबादसे पटना तक रास्ते में आने वाली शहरों में बनेगा बाईपास

औरंगाबाद से पटना जाने वाली रास्ते में शहरी क्षेत्र दाउदनगर, अरवल भखरुआ मोर इत्यादि कई शहरों में बाईपास बनाया जाएगा ताकि जाम वाली समस्या खत्म की जा सके.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें