Aurangabad News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बकरी चराने को लेकर दादा पोते के साथ किया मारपीट

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us
Grandfather beat up grandson for grazing goats

औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के कर्मा गांव में खलिहान में बकरी चले जाने के कारण दादा और पोते को लोगों नेपिटाई कर दी जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गए, दोनों का इलाज औरंगाबाद के सदर अस्पताल में कराया जा रहा हैबताया जा रहा है की दादी पोते अपने बकरी को चार रहे थे इतने में बकरी चढ़ते हुए एक व्यक्ति के खलिहान में चली गई और इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और लोगों ने दादा और उनके पोता को बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया गणेश यादव और उनका पोता भोला कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया उनका इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है. 

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment