औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के कर्मा गांव में खलिहान में बकरी चले जाने के कारण दादा और पोते को लोगों नेपिटाई कर दी जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गए, दोनों का इलाज औरंगाबाद के सदर अस्पताल में कराया जा रहा हैबताया जा रहा है की दादी पोते अपने बकरी को चार रहे थे इतने में बकरी चढ़ते हुए एक व्यक्ति के खलिहान में चली गई और इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और लोगों ने दादा और उनके पोता को बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया गणेश यादव और उनका पोता भोला कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया उनका इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है.
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |