Monday, March 3, 2025

आप भी जाते हैं औरंगाबाद से पटना तो हो जाइए सावधान

औरंगाबाद से पटना जाने के लिए लगभग 100 से भी ज्यादा छोटी बड़ी गाड़ियां प्रतिदिन मिलती है , औरंगाबाद से पटना लगभग 120 किलोमीटर की दूरी है इसी बीच जाने के क्रम में बड़ी छोटी गाड़ियां किसी न किसी लाइन होटल पर रूकती है और सवारी के लिए नाश्ता करने का समय देती है. और यहीं से खेल शुरू होता है लूटने का तो चलिए विस्तार में जानते हैं पूरी घटना

पटना से औरंगाबाद आने के क्रम में घटी घटना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना से औरंगाबाद (Patna To Aurangabad) के लिए जब हमने राजधानी बस (Rajdhani Bus) से बैठकर रवाना हुए तब अरवल के समीप संतुष्टि फैमिली ढाबा में बस को रोकी गई और नाश्ता करने और खाना खाने के लिए समय दिया गया, हमने बस से नीचे उतरा और पनीर और रोटी का आर्डर किया जिसकी कीमत ₹100 थी ऑर्डर बहुत जल्दी आ गया और हमें भूख लगी थी रोटी और पनीर का पहला टुकड़ा जब हमने मुंह में लिया पनीर इतनी घटिया तरीके से बनाई हुई थी मैं खाने को बीच में ही छोड़ दिया और होटल वाले को जाकर सारी घटना बताई लेकिन उनका कोई भी रिएक्शन दिखाई नहीं दिया, अब इसमें गलती बस वाले की कहूं या होटल वाले की – उत्तम राज 

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी पटना से औरंगाबाद या औरंगाबाद से पटना ( Aurangabad To Patna) के लिए आना-जाना करते हैं तो किसी भी लाइन होटल पर खाना खाने से पहले उसकी क्वालिटी की जांच जरुर कर ले नहीं तो खाना खाने के बाद आपकी सेहत खराब भी हो सकती है | 

जब हमारी टीम ने इसकी जांच की तो गूगल मैप के रिव्यू में यूजर के कमेंट इस प्रकार से दिखाई दिए

USER 1: Bahut hi bekaar jagah hai ye….agar aapki bus yhan rukti hai to bas packet food khareede… biscuit namkeen lele..kuchh pakaya hua khaane se tabiyat kharab hone ki achhi sambhavana hai

USER 2: Bad behaviour and service
Food rate is too costly

औरंगाबाद बिहार के कुछ रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे

औरंगाबाद बिहार इतिहास औरंगाबाद बिहार का इतिहास कई वर्षों पुराना है औरंगाबाद बिहार पहले मगध साम्राज्य का हिस्सा था यहां पर गढ़वाल, गुप्त ,मौर्य वंश...

Latest News

Trending