Aurangabad News: नेताजी बदल गए लेकिन नहीं बदली इस गांव की किस्मत

By Uttam Raj

Updated On:

Follow Us

औरंगाबाद: देव प्रखंड के बसडीहा पंचायत के खडीह टोला शिबू बीघा एक ऐसा गांव है जहाँ की हालत आज भी बत्तर है, गांव लोगो का कहना है की वोट के समय कई सारे नेता मंत्री आते हैं और काम करने का वादा करके चले जाते हैं लेकिन जीतने के बाद कोई दिखाई नहीं देते हैं, गांव की हालत उस समय से जर्जर है जब इस क्षेत्र के मुखिया, विधायक और सांसद कोई और थे, सभी लोग बदल गए लेकिन इस गांव की किस्मत आज तक नहीं बदली इस गांव की हालत वही है और अगर थोड़े बहुत काम किया भी जाते हैं तो बाद में इस्तेमाल करने लायक नहीं रहती है। 

नल जल होने के बावजूद भी गांव के घरों तक नहीं पहुंचती है पानी

औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह के ऊपर FIR दर्ज, जाने पुरा मामला

5 साल पहले नल जल योजना की टंकी भी लगाई गई थी और हर घर में नल भी लगाया गया था, नल जल का पानी शुरू होने के महज एक महीने तक लोगों ने इसका लाभ लिया उसके बाद जगह-जगह से पाइप से पानी लीकेज होने लगा और उसके बाद लोगों ने गुस्से से अपने घर से नल को कबाड़ कर फेंक दिया, पुरे गांव में मुश्किल से 10 घरों में पानी पहुँचती है। 

सड़क की हालत भी है जर्जर

गांव के बाहर से देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे इस गांव में हर सुविधा उपलब्ध होगी गांव के बाहर पक्की सड़क दिखाई देती है, साथ में नल जल योजना के माध्यम से लगाए गए पानी टंकी भी देखने को मिलेगा लेकिन जैसे ही आप गांव के अंदर देखने जाएंगे तो पक्की सड़क 200 मीटर आगे जाकर खत्म हो जाती है उसके बाद वही पुरानी जर्जर सड़क दिखाई देगी हालांकि गांव में पक्की सड़क बनाई गई थी लेकिन सड़क में इस्तेमाल की गई मटेरियल इतनी घटिया थी कि गांव की सड़क भी टूटनी शुरू हो गई। 

Village Road Aurangabad Bihar
Village Road Aurangabad Bihar

Breaking News: औरंगाबाद-पटना मार्ग पर फोरलेन और बाईपास निर्माण को मिली मंजूरी

गांव के नालियों की भी हालत हो गई है बुरी

इस गांव में अगर नालियों की बात करें तो कुछ नालियां लगभग 10 से 15 साल पहले बनी थी जिसकी मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से वह नाली अब मिट्टी में तब्दील हो गई है और कुछ नालियां  पीसीसी सड़क की ढलाई के समय बनाई गई थी जो अब पूरी तरह टूट चुकी है उसे नालियों का इस्तेमाल अब होना बंद हो गया है।

whatsapp follow logo

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Aurangabad News: नेताजी बदल गए लेकिन नहीं बदली इस गांव की किस्मत”

Leave a Comment