बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा क्षेत्र में पुलिस ने सूचना के आधार पर 300.05 लीटर शराब बरामद किया, जिसमें 209. 45 लीटर अंग्रेजी शराब और 90.6 लीटर देसी टांका शराब बरामद की है, शराबकी बरामद की देवकली ग्राम से की गई है , शराब बरामद करने के साथ-साथ औरंगाबाद पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, औरंगाबाद पुलिस ने इसकी जानकारी औरंगाबाद के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट X पर दिया है, बिहार में पुलिस शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह अभियान चला रही है और शराब बेचने वाले कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.
अवैध शराब निर्माण,भंडारण, सेवन और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु तत्पर है औरंगाबाद पुलिस।
— Aurangabad(Bihar) Police (@police_aurangab) April 10, 2025
आसूचना के आधार पर ओबरा थानांतर्गत ग्राम देवकली से 90.6 लीo देशी टनाका शराब एवं 209.45 लीo अंग्रेजी शराब कुल-300.05 लीटर शराब के साथ एक कार को जप्त कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/ha2VOdi8D1