बिहार का पावन पर्व छठ पूजा की तैयारी औरंगाबाद के देव धाम में जोरों शोरों से चल रही है, जो सूर्य मंदिर के साथ-साथ देव तालाब को भी साफ सफाई किया जा रहा है साथ ही देव तालाब को मरम्मत का काम किया जा रहा है और हर साल की तरह उसमें भरे हुए पानी को भी निकालकर नए पानी डाला जा रहा है ताकि देव में आए छठ वर्ती को कोई तरह की तकलीफ ना हो, सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है इसके लिए जिला प्रशासन और स्काउट गाइड के जवान उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रशासन की होगी छठ पूजा में कड़ी नजर
3 अप्रैल को होने वाले छठ पूजा में देव सूर्य मंदिर और उसके आसपास के सभी एरिया का निगरानी अच्छे से जिला प्रशासन कर रही है और साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि आने वाले छठ व्रत करने वाले भक्तों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें सुरक्षित तरीके से छठ पूजा मनाने में सहयोग मिल सके.
तालाब के पास गोताखोर की भी लगेगी ड्यूटी
छठ पूजा की तैयारी में तालाब के आसपास डुबकी लगाने में डूबने का खतरा होने के कारण गोताखोर की भी ड्यूटी लगेगी एक गोताखोर से हमारी मीडिया टीम के लोगों ने बातचीत की और उन्होंने बताया कि हम पूरी तरह से तैयारी कर चुके हैं ताकि तालाब में डूबने का खतरा जब भी बने तो हम उनको बचाने में लग जाए और वह पिछले 5 साल से यही काम करते आ रहे हैं और इस बार भी अपने टीम के साथ पूरे जोरों शोरों से लगे हुए हैं.