झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत जपला थाना क्षेत्र के ददरा गांव की एक 22 वर्षीय महिला की गुरुवार की संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत मौत हो गई, मृतका की पहचान ददरा गांव के निवासी सुधीर पासवान की पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है, जबकि मृतका के मायका जम्होर थाना क्षेत्र के मोरडेहरी गांव में है
मृतिका की परिजनों ने लगाया पीठ पीठ कर हत्या करने का आरोप
मृतिका मनीषा देवी की मौत के बाद दो तरह के विवाद सामने आ रहे हैं ससुराल वालों का कहना है कि मनीषा देवी की मौत दुर्घटना होने से हुई है दूसरी तरफ मीर्तिका के मायके वालों का कहना है कि मनीषा को पीट-पीट कर मार दिया गया है, मृतका की मायके के लोगों का कहना है कि उसके ससुराल में पति और साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करते रहते थे,
मृतिका का के पिता ने जानकारी दिया कि गुरुवार की 4:00 बजे के करीब उनकी बेटी मनीषा के साथ सुधीर पासवान ने बुरी तरीके से मारपीट की उसके बाद परिजनों से झगड़ा कर मनीषा को लेकर औरंगाबाद रह रहे अपने मौसी के घर ले गया और वहां पर मनीषा को पीट-पीटकर हत्या कर दी है.
मनीषा की मृत्यु की सूचना उसके पति ने दी
जानकारी के अनुसार मनीषा के साथ मारपीट करने के कुछ ही समय बाद उसके पति सुधीर पासवान का फोन आता है कि मनीषा कर में चौक के पास एक्सीडेंट हो गया है और इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक्सीडेंट का खबर सुनते ही जब उसके परिजन औरंगाबाद सदर अस्पताल आने लगे तो फिर उसके पति का फोन आता है कि मनीषा को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने गया रेफर कर दिया है
जब परिजन गया जाने लगते हैं तोसुधीर का फोन आता है कि मनीषा की मौत हो गई है और उसके बाद वह फोन को स्विच ऑफ कर लेता है और बिना जानकारी के मृत शरीर को अपने पैतृक गांव जपला स्थित दादर गांव लेकर चला जाता है, मनीषा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पीछे उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्यों की साजिश है, पूरी घटना के प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है