Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारअंबा में स्ट्रॉबेरी का खेती कर कमा रहे हैं साल के करोड़ों...

अंबा में स्ट्रॉबेरी का खेती कर कमा रहे हैं साल के करोड़ों रुपए

औरंगाबाद जिले के अंबा प्रखंड चलकी बीघा गांव  में बड़े पैमाने पर स्ट्रॉबेरी की खेती की जाती है इसकी शुरुआत 2012 में बृज किशोर मेहता ने की थी, यहां पर स्ट्रॉबेरी की खेती होने के कारण अन्य राज्यों में औरंगाबाद की एक अलग पहचान बन गई है, यहां के स्ट्रॉबेरी सिर्फ औरंगाबाद में नहीं बिहार के 36 जिलों में भी भेजी जाती है और साथ ही देश के अलग-अलग राज्य में भी औरंगाबाद से स्ट्रॉबेरी का निर्यात होता है.

स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसान बृज किशोर मेहता ने बताया कि उनको प्रति एकड़ ₹6 लख रुपए का खर्च आता है और अगर फसल ठीक-ठाक रही तोउनको प्रतीक एकड़ ₹12 लाख का मुनाफा भी होता है स्ट्रॉबेरी की कीमत अगर बाजार में देखी जाए तो 400 से ₹600 के बीच में चल रही है, बिहार के औरंगाबाद जिले में स्ट्रॉबेरी का खेती होना एक आश्चर्य का बात हैलेकिन बृज किशोर मेहता ने इसे पूरा कर दिखाया है और गांव में रहकर लाखों नहीं करोड़ों का मुनाफा कमा रहे है 

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें