औरंगाबाद से सिमरा जाने वाली सड़क इतनी ज्यादा जर्जर हो गई थी कि इसमें वाहनों को चल पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था यह सड़क की स्थिति खखड़ा से लेकर सिमरा तक काफी ज्यादा खराब हो गई थी लेकिन इस सड़क को बनने की मंजूरी मिल गई है और यह सड़क खखड़ा से सिमरा तक 18 फीट चौड़ी की जाएगी
इस सड़क का मरम्मत के साथ-साथ चौड़ीकरण का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा औरंगाबाद से लेकर खखड़ा तक सड़क को पहले ही चौड़ीकरण किया जा चुका है लेकिन खाखरा से सिमरा वाले रास्ते इतनी जर्जर हो गए थे कि इसकी मरम्मत करना जरूरी हो गया था.
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |