औरंगाबाद से लगभग 3 किलोमीटर दूर भैरोपुर गांव के पास पहाड़ी के ऊपर में ही एक विशाल कुआं है जिस कुएं का पानी सालों भर नहीं सकती है लोगों का कहना है कि जब जेठ वैशाख का समय आता है तो दूर-दूर तक पानी के लिए लोग तरस जाते हैं लेकिन इस कुएं का पानी सालों साल भर रहता है और नहीं सूखता है.
कहां से आती है पानी इसका आज तक कोई पता नहीं चल पाया

इस कुएं का पानीका सोर्स कहां है इसका कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन लोग कहते हैं कि यह कुआं काफी ज्यादा गहरा है और इसमें पानी सालों साल सूखता नहीं है, हालांकि इस कुएं को साफ सुथरा नहीं रहने की वजह से काफी कीड़े मकोड़े पालने लगे हैं, आसपास के लोगों ने बताया कि यह कुएं से सिंचाई करके खेती भी किया जाता है फिर भी इस कुएं का पानी कम नहीं होता है, कुएं से और ऊपर जाने पर शिवजी और हनुमान जी का मंदिर है जहां पर शिवरात्रि का मेला भी लगता है, अगर इस कुएं को अच्छे से साफ सफाई कर दिया जाए तो या पर्यटक स्थल भी बन सकती है, इस पहाड़ी के आसपास काफी अच्छे नजारे देखने को मिलते हैं और यहां जाने के लिए रोड भी अच्छी खासी है.