रफीगंज के बराही बाजार में चोरों ने उड़े 300 ग्राम सोना 5 किलो चांदी

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

Aurangabad Bihar: औरंगाबाद जिले के रफीगंज क्षेत्र के बराही बाजार में शांति ज्वैलर्स नाम के जेवर की दुकान से चोरों ने 300 ग्राम सोना 5 किलो चांदी और ₹400000 नगद की चोरी कर ली हैकर रात के समय पूरा दुकान का गेट उखड़ कर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दे दिया.

अगले दिन सुबह पोथू थाना के थाना अध्यक्ष सोमेश्वर नाथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की है सीसीटीवी फोटोस के मुताबिक 6 से 7 चोरों ने मिलकर यह घटना को अंजाम दिया है, जल्दी कार्रवाई के लिए लोगों ने बराही बाजार को बंद करके पूरे दिन प्रदर्शन किया।

दुकान के संचालक रोजाना की तरह शनिवार के शाम भी दुकान बंद करके घर पर चले गएउसके बादचोरों ने रात को करीब 2:00 बजे दुकान के अंदर घुसकर सारे सामान के साथ-साथ नगद भी चोरी कर ली आसपास के लोगों ने जब उनके घर पर चोरी की बात बताई तो वह दुकान के सामने आकर रोने भीखिलने लगे. 

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment