Deo Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के देव क्षेत्र के देव सूर्यकुंड तालाब के गेट नंबर 1 के पास से एक महिला द्वारा सिंगार स्टोर में सामान की चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो रही है, दुकानदार का कहना है कि महिला दुकान में आकर सामान की चोरी कर वहां से फरार हो गई थी जब दुकानदार को शक हुआ कि उसके दुकान से कुछ सामान की चोरी हुई है.
सिंगार स्टोर से सामान चुराती महिला का वीडियो देखें
तो उसने सीसीटीवी फोटोस में वीडियो को देखना शुरू किया तब उसे पता चला कि पीला कलर और लाल कलर की साड़ी में आई महिला ने उसके दुकान से सामान की चोरी की है इसके बाद दुकानदार ने वीडियो फोटोस को मीडिया को शेयर करते हुए चोरी के बारे में बताया यह घटना देव के सूर्य कुंड तालाब गेट नंबर एक स्थित शिल्पी सिंगार स्टोर की है.












