Viral News: औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के उंथू गांव स्थित शिव मंदिर में नंदी भगवान को जल पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि बुधवार को रात्रि 8 से 10:00 बजे के बीच किया घटना है जब नंदी का सोशल मीडिया पर जल पिलाते हुए वीडियो वायरल होने लगा तो मंदिर के पास श्रद्धालु की भीड़ उम्र पड़ी और बारी-बारी से श्रद्धालुओं ने नंदी भगवान को जल पिलाया।
Aurangabad: फेसर के उंथू गांव स्थित शिव मंदिर में नंदी भगवान को जल पिलाते हुए वीडियो वायरल pic.twitter.com/dCkYFy8eu0
— Rang Media Group (@rangmediagroup) July 24, 2025
सोशल मीडिया पर नंदी भगवान को जल पिलाते वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना को लोग भगवान शिव का चमत्कार बता रहे हैं और आसपास के लोग उंथू गांव स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान नदी का दर्शन कर रहे हैं, इस घटना के बाद उंथू स्थित भगवान शिव के जयकारे से शिव मंदिर गूंज उठा है.