Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारमदनपुर के युवक का झारखंड में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन...

मदनपुर के युवक का झारखंड में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन का हुआ रो-रो कर बुरा हाल

औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के माधोखाप गांव के रहने वाले विक्की कुमार की झारखंड के गुमला में इलाज के दौरान मौत हो गई घर वाले ने बताया कि विक्की कुमार अपने मामा के घर उड़ीसा के रावलकिला गया था लेकिन गुरुवार को अपने परचित ट्रक ड्राइवर के साथ अपने गांव मदनपुर लौट रहा था लौटने क्रम में झारखंड के गुमला जिला घाघरा थाना के तोतावी में खड़े ट्रेलर के पीछे ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी जिसमें विक्की कुमार दबाकर बुरी तरह जख्मी हो गया गांव वाले और प्रशासन की मदद से उसे निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान विकु कुमार की मौत हो गई विक्की कुमार के पिता अनुज यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और उसकी मां मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार

शनिवार की सुबह विक्की कुमार का शव को मदनपुर माधोखाप लाया गया और हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया मृतक तीन भाई है और भाइयों में वह सबसे बड़ा है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें