देव सूर्य मंदिर में अक्षय नवमी के अवसर परउमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महिलाओं ने किया आवला वृक्ष का पूजन

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर जो देव में स्थित है आज अक्षय नवमी के अवसर पर काफी भीड़ भाड़ देखी गई सुबह से शाम तक लगभग हजारों भक्तों ने दर्शन और पूजन किया आज रविवार को अक्षय नवमी होने के कारण देव के सड़कों पर पूरे दिन वाहनों की भीड़ दिखी और साथ ही मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी गई.

महिलाओं ने किया आवला वृक्ष का पूजन

मान्यताओं के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष में नवमी से लेकर पूर्णिमा तक भगवान विष्णु के लिए आंवले के पेड़ का पूजन होता है माना जाता है किइस बीच भगवान विष्णु अवल के पेड़ पर विराजमान होते हैं, इन दोनोंअवल के पेड़ का पूजन और दायां पुण्य करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

माना जाता है कि अवल के पेड़ का पूजन करने से और साथउसे परिक्रमा करने से सभी मानव कामनाएं पूर्ण होती हैपूजा अर्चना के बाद प्रसाद के रूप में पूरी खीर, सब्जी और मिठाई का भोग लगाया जाता है और साथ ही ब्राह्मण को इस ब्रिज के नीचे ब्रह्म भोज भी करवाया जाता है। 

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment