बिहार के राजधानी पटना के एक UCO Bank में सहायक ऐ के विश्वास ने ₹25 में बचत खाता खोलकर 25.70 लाख रुपए की गलत तरीके से निकासी कर लिया था, जिसे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने धोखाधड़ी के आरोप में 3 साल की सजा और ₹500000 का जुर्माना भी लगाया है.
1992 में की गई थी जालसाजी की केस दर्ज – UCO Bank
सीबीआई ने 1992 में इस केस को दर्ज किया था और जांच में ऐ के विश्वास को दोषी पाया गया, सीबीआई की जांच पूरी होने के बाद UCO Bank के सहायकऐ के विश्वास को कोर्ट ने दोषी बताकर 3 साल की सजा सुनाई है हालांकि अभियुक्त ने जमानत के लिए अरिजीत दायर की थी न्यायालय ने इस अर्जी को स्वीकार करते हुए उसे जमानत पर रिहा कर दिया है.
nice information