Bihar News: कर्मचारी ने UCO Bank के साथ किया धोखाधड़ी, 3 साल की हुई सजा

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

बिहार के राजधानी पटना के एक UCO Bank में सहायक ऐ के विश्वास ने ₹25 में बचत खाता खोलकर 25.70 लाख रुपए की गलत तरीके से निकासी कर लिया था, जिसे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने धोखाधड़ी के आरोप में 3 साल की सजा और ₹500000 का जुर्माना भी लगाया है.

1992 में की गई थी जालसाजी की केस दर्ज – UCO Bank

सीबीआई ने 1992 में इस केस को दर्ज किया था और जांच में ऐ के विश्वास को दोषी पाया गया, सीबीआई की जांच पूरी होने के बाद UCO Bank के सहायकऐ के विश्वास को कोर्ट ने दोषी बताकर 3 साल की सजा सुनाई है हालांकि अभियुक्त ने जमानत के लिए अरिजीत दायर की थी न्यायालय ने इस अर्जी को स्वीकार करते हुए उसे जमानत पर रिहा कर दिया है. 

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Bihar News: कर्मचारी ने UCO Bank के साथ किया धोखाधड़ी, 3 साल की हुई सजा”

Leave a Comment