Nalanda News: यह घटना रविवार के दिन दंपति को बदमाशों ने बाइक को रुकवा कर मारपीट किया और ₹50000 सहित आभूषण भी लूट लिया विरोध करने पर पति के सामने बदमाशों ने पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया परंतु हल्ला करने पर ग्रामीण जुट कर एक बदमाश को पकड़ लिया फिर जमकर पिटाई कर दिए स्थानीय थाना घटना स्थल पर पहुंच बदमाश को भीड़ से थाना लेकर आ गया और बाइक सवार एक बदमाश चकमा देकर भाग गया स्थानीय पुलिस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे घटना की जांच अभी कर रही है.
यह घटना नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है दंपति ने बताया जब हम रिश्तेदार के घर से बाइक से लौट रहे हैं तब बदमाशों ने गाड़ी रोककर 50000 रुपया और हनुमान जी का मूर्ति भी लूट लिया और विरोध करने पर पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया जिसे पकड़ा गया बदमाश शोभा बिगहा निवासी कौशलेंद्र कुमार उर्फ सनी है वही दूसरा आरोपी फरार है थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि दूसरे आरोपी को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।