बिहार के नवादा में अनुपमा यादव के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है, दरअसल दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में अनुपमा यादव को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था जहां उनके साथ अभद्रता हुई है.
कार्यक्रम 31 अगस्त को बुक किया गया था, बता दे कि यहा कार्यक्रम 31 अगस्त से 15 अक्टूबर तक चली, कार्यक्रम समाप्त कर अनुपमा यादव अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वापस लौट रही थी तभी उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, अनुपमा यादव ने मुखिया अभिनव आनंद सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कार्यक्रम से लौटने के दौरान दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने उनके कपड़े फाड़े और उनके गले का चेन छीन लिया इसके साथ ही उनके सहयोगियों के साथ मारपीट भी की गई और उनके वाहन का शीशा तोड़ दिया गया.
वहीं अनुपमा यादव और उनके सहयोगियों पर भी मामले दर्ज हुए हैं, दरअसल कुटरी पंचायत निवासी वरुण पासवान ने अनुपमा यादव एवं उनके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान गायिका और उनके सहयोगियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट भी की.
इसके साथ ही नारोमुरार के कुटरी पंचायत के मुखिया अभिनव आनंद ने भी अनुपमा यादव और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कार्यक्रम के लिए अनुपमा यादव निर्धारित समय पर नहीं पहुंची थी और तीन गाने के बाद ही कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जिस वजह से दर्शक उग्र हो गए, जिन्हें अभिनव आनंद ने शांत करवाया और कलाकारों को सुरक्षित वाहन द्वारा पहुंचाने की कोशिश की.
बता दे की पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है उचित सबूत मिलने पर दोषी को सजा दी जाएगी.
अनुपमा यादव उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं, वह एक भोजपुरी गायिका हैं जिन्हें दर्शक बेहद पसंद करते हैं.
1 thought on “Anupama Yadav News: भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव के साथ अभद्रता, एफआईआर दर्ज”