बिहार में शराब तस्करों की हौसला इतना बढ़ गई है कि शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस की पूरी कोशिशें के बाद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है इसी बीच गोपालगंज से एक चौक आने वाला मामला सामने आया है वहां पर एक चल रहे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में शराब तस्कर ने बिहार पुलिस से इंसास राइफल लूटकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार सहायक अवर निरीक्षक साकेत कुमार के नेटवर्क में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान कुचायकाेटा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही थी, उत्तर प्रदेश से आ रहे liquor smuggler को जब पुलिस बल के जवानराजेश्वर सिंह ने रुकने का इशारा किया तो वह रुकने के बजाय बाइक की स्पीड तेज कर कर आगे निकलने लगा.
यह भी पढ़े: बिहार में आने लगा ₹0 का बिजली बिल, CM को कहा धन्यवाद
शराब तस्करों को नहीं है पुलिस की डर
उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे हैं आरोपी ने जब बाइक तेज कर कर आगे निकलने की कोशिश की तो पुलिस बल के जवान ने उसका पीछा करके रोककर पूछताछ करने लगे इतने में liquor smuggler और जवान के बीच झड़प हो गई और उसे झड़प में आरोपी बिहार पुलिस के जवान के ऊपर हमला करके उसकी इंसास राइफल छीनकर NH27 की ओर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद: हसपुरा में युवक को गोली मारकर हत्या, जांच जारी
घटना के बाद 6 थानों की पुलिस अलर्ट
इस घटना की सूचना मिलते ही लगभग 6 थानों की पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन आरोपी और राइफल का कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फोटोस के माध्यम से आरोपी का पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में लगी हुई है.
1 thought on “Bihar Crime News: शराब तस्कर पुलिस की राइफल छीनकर हुआ फरार”