Homeबिहारअपराधी को पकड़ने गए पुलिस पर हमला एएसआई की मौत

अपराधी को पकड़ने गए पुलिस पर हमला एएसआई की मौत

अररिया: बिहार में अपराधियों का आतंक दिन पर दिन बदलते नजर आ रहा है हर दिन हत्या धोखाधड़ी डकैती के मामले सामने आ रहे हैं, हाल में ही अररिया में एक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम की बाल गई थी जहां पर अपराधी को छुड़ाने के लिए गांव वालों ने पुलिस के ऊपर धावा बोल दिया जिसमें ASI की मौत हो गई, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. यह घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव  की है.

अपराधी को शादी समारोह में शामिल होने की मिली थी खबर

फारबिसगंज के SDPO मुकेश कुमार ने बताया कि अपराधी अनमोल यादव को एक शादी समारोह में आने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस बल की टीम फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पहुंचे और पुलिस ने अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन उसे छुड़ाने के लिए गांव वालों ने पुलिस टीम के ऊपर धावा बोल दिया और धक्का मुक्की में ASI राजीव कुमार की मौत हो गई 

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें