Rohtas tourist places: अगर आप बिहार या बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं और आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रोहतास जिले में यह 12 जगह आपको जरूर जानी चाहिए, प्राकृतिक की सुंदरता, और तीर्थ स्थल से प्रसिद्ध यह रोहतास जिला का अपने आप में एक अलग इतिहास रहा है यहां पर आपको राजमहल, तीर्थ स्थल, वॉटरफॉल इत्यादि कई सारे प्राचीन स्थल देखने को मिलेंगे।
चलिए जानते हैं रोहतास जिले में बसी 12 टूरिस्ट को घूमने के लिए प्रसिद्ध जगह
Rohtas tourist places
मां तुतला भवानी वॉटरफॉल (Maa Tutla Bhawani Waterfall)
Rohtas tourist places: रोहतास से लगभग 47 किलोमीटर दूर प्राकृतिक के गोद में बसा हुआ तुतला भवानी वॉटरफॉल रोहतास जिले का प्रसिद्ध स्थल में से एक है यहां पर सैकड़ो फिट से की ऊंचाई से नदी का पानी वॉटरफॉल बनकर नीचे गिरता है साथ ही इस वॉटरफॉल के पास मां तुतला भवानी का भव्य मंदिर भी है
जहां पर हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, बरसात के मौसम में यहां का वाटरफॉल शुरू हो जाता है जिसे देखने के लिए प्रतिदिनलाखों में पर्यटक आते हैं औरतुतला भवानी वॉटरफॉल का आनंद लेते हैं.
मांझर कुंड सासाराम रोहतास (Manjhar Kund Sasaram Rohtas)
बिहार के सासाराम से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर कैमूर पहाड़ी पर स्थित यह मंजर कुंड पर्यटन स्थलों में से एक है, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है और अपनी ओर आकर्षित करती है, इसी वजह से यहां पर हर साल लाखों पर्यटक मंजर कुंड में घूमने और स्नान करने आते हैं,
मंजर कुंड जाने के लिए आपको सासाराम के रास्ते से होकर जाना पड़ेगा सासाराम के दक्षिण दिशा में कैमूर पहाड़ी के ऊपर मौजूद है.
कशिश वॉटरफॉल सासाराम रोहतास (Kashish Waterfall Sasaram Rohtas)

बिहार के औरंगाबाद में स्थित है भारत का प्राचीन किला देवगढ़, जानिए इसका क्या है इतिहास
रोहतास जिले में अगर वॉटरफॉल की बात करें तो आमझोर क्षेत्र के कछुआर गांव के पास कशिश वॉटरफॉल स्थित है, यह झरना तीन दिशाओं से चार जगह पर गिरता है, इसकी ऊंचाई लगभग 800 फिट है यहां पर हर सालहजारों लोग घूमने के लिए आते हैं,
गर्मी के दिनों में पर्यटक यहां पर छुट्टियां मनाने के लिए भारी मात्रा में आते हैं जिसकी वजह से यहां भीड़ लगी रहती है, आसपास के जिले औरंगाबाद भोजपुरी कैमूर गया बनारस और रांची जैसे शहर से पर्यटक इस जगह पर घूमने के लिए आते हैं, यहां पर घूमने के लिए बरसात का मौसम बहुत अच्छा है ज्यादातर लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.
गुप्ता धाम रोहतास बिहार (Gupta Dham Rohtas Bihar)
बिहार के रोहतास जिले में स्थित गुप्ता धाम बिहार का प्राचीन स्थलों में से एक है यहां पर प्राकृतिक रूप से बनी हुई गुफा में भगवान शिव का शिवलिंग स्थित है, सावन के महीने में हर सालभगवान शंकर के भक्त जल चढ़ाने के लिए लाखों की संख्या में यहां आते हैं
प्राचीन कथाओं के अनुसार गुप्ता धाम भस्मासुर राक्षस से संबंध रखता है, कहा जाता है कि भगवान शिव द्वारा भस्मासुर को वरदान मिला था कि वह जिसके सिर पर हाथ रख देगा वह व्यक्ति जलकर भस्म हो जाएगा वरदान मिलने के बाद भस्मासुर अपने वरदान को साबित करने के लिए भगवान शिव के ऊपर ही हाथ रखने के लिए आगे बढ़ा तो भगवान शिव ने छुपाकर इस गुफा में अपनी जान बचाई थी
तभी से इस गुफा को भगवान शिव की गुफा कहा जाता है जिसे आज गुप्ता धाम के रूप में जानते हैं, इस जगह पर भगवान शिव को गुप्तेश्वर महादेव भी कहते हैं, गुप्ता धाम पहुंचने के लिए काफी कठिन रास्ता का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद भी भक्त यहां परहर साल लाखों की संख्या में पहुंचते हैं.
महादेव खोह रोहतास (Mahadev Khoh Rohtas)
रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर महादेव खोह गुफा स्थित है, यहां पर एक झरना भी स्थित है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग इस जगह पर पहुंचते हैं, जानकारी के अनुसार यहां पर भगवान शंकर ने भस्मासुर से बचने के लिए छुप गए थे
इस जगह को विश्वामित्र से भी जोड़ा जाता है कहा जाता है कि महर्षि विश्वामित्र ने त्रिशंकु को स्वर्ग इसी स्थान से भेजा था, और राजा हरिश्चंद्र ने अपनी पूरी राजपाठ को महादेव खोह स्थान पर हीदान के रूप में दे दिया था,
सावन के महीने में यहां पर श्रद्धालुओं की लाखों भीड़ पूजा करने के लिए उमड़ती है, महादेव खोह गुफा के पास एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसे रोहितेश्वर धाम भी कहा जाता है, बरसात के मौसम में जब बारिश का पानी तेज बहाव से निकलता है तो यहां दृश्य और भी आकर्षण बन जाता है.
Rohtas tourist places list ?
- मां तुतला भवानी वॉटरफॉल (Maa Tutla Bhawani Waterfall)
- मांझर कुंड सासाराम रोहतास (Manjhar Kund Sasaram Rohtas)
- कशिश वॉटरफॉल सासाराम रोहतास (Kashish Waterfall Sasaram Rohtas)
- गुप्ता धाम रोहतास बिहार (Gupta Dham Rohtas Bihar)
- महादेव खोह रोहतास (Mahadev Khoh Rohtas)
Top Rohtas tourist places ?
Tutla Bhawani Waterfall, Gupta Dham, Mahadev Khoh, Manjhar Kund, Kashish Waterfall
Rohtas waterfall in bihar (Rohtas tourist places) ?
Tutla Bhawani Waterfall, Kashish Waterfall
Highest waterfall in bihar (Rohtas tourist places)
Kashish Waterfall