Homeबिहार₹15 बकाया नहीं देने के कारण दुकानदार ने काटा महिला की नाक

₹15 बकाया नहीं देने के कारण दुकानदार ने काटा महिला की नाक

Bihar News: बिहार में आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है लेकिन अररिया से एक ऐसी घटना घटी है जिसे सुनकर आपको शर्म से सर नीचे हो जाएगी, बिहार में कई बड़े-बड़े अपराध के मामले सामने आते देखे होंगे लेकिन यह एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाओगे ₹15 पैसे ना चुकता करने पर दुकानदार ने एक महिला की नाक काट दी.

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार एक बच्ची ने जमशेद नाम के व्यक्ति के दुकान से ₹15 के कुरकुरे उधार लिया था, छोटे पैसे नहीं होने के कारण महिला ने पैसे थोड़ी देर बाद देने की बात कही थी इसी बीच दुकानदार और महिला के बीच बहस हो गई और दुकानदार ने गुस्से में आकर महिला की नाक काट दी.

परिजनों का कहना है कि रोशनी, हलीमा खातून सहित अन्य व्यक्ति ने उसकी बेटीके साथ मारपीट की और मारपीट के दौरान उसकी बच्ची का नाक कट गया पीड़िता की मां ने कहा कि उसने तुरंत अस्पताल में अपनी बच्ची को भर्ती करवाया और थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज की है, नाक काटने के बाद पीड़िता की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें