Homeबिहारशराब के मामले में सात पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया अरेस्ट

शराब के मामले में सात पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया अरेस्ट

हाजीपुर के एसपी हर्षकिशोर राय ने सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है, सभी गिरफ्तार पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया, इस खबर को सुनते ही जिले मेंसभी पुलिसकर्मियों के बीच हड़कम मच गया है, वैशाली जिले एसएसपी हर्ष किशोर राय के निर्देश पर ALTF पुलिस ने करीब 32 लीटर शराब को जप्त किया जिसमें एक विदेशी शराब की बोतल भी शामिल है.

चोरी किये शराब खुद पीते थे पुलिसकर्मि

एसपी हर्षकिशोर राय ने बताया किचोरी किए गए शराब को खुद पीते थे और उसे भेज देते थेमहुआ एसडीपीओ और महुआ थाना के पुलिस दल ने छापेमारी के  दौरान देसी और विदेशी शराब बरामद किया, और साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया और उन परआवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें