Homeझारखण्डबिहार और झारखंड में अगले 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश ,...

बिहार और झारखंड में अगले 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश , 150 से अधिक ट्रेन रद्द

मंगलवार की सुबह बंगाल की खाड़ी से भयंकर तूफान पूर्वी तट की तरफ बढ़ गया है आईएमडी ने गंभीर चक्रवर्ती तूफान में बदलने की आशंका जताई है. दाना चक्रवात एक भयंकर विनाश का कारण बन सकता है.

बंगाल की खाड़ी से निकला भयंकर तूफान कम दबाव वाला क्षेत्र उड़ीसा और पश्चिम बंगाल की तरफ 24 व 25 अक्टूबर को पहुंचेगा ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भयंकर बारिश होगी और इसका असर सटे राज्य झारखंड और बिहार पर भी देखने को मिलेगा. प्रभाव ग्रस्त होने वाले इलाकों को खाली किया जा रहा है सरकार ने स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है.

24 व 25 अक्टूबर के दिन हवाएं 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी, भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि इस दिन द्वीप में चक्रवर्ती तूफान उठ सकती है और पुरी से होते हुए उड़ीसा को पार करके पश्चिम बंगाल के तट को पार कर सकती है इसके बाद हवाएं और तेज गति से बहेगी संभावना है कि हवाएं की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हो .

150 से भी अधिक ट्रेन कैंसल  

भयंकर चक्रवाती तूफान की टकराने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे जॉन से गुजरने वाली 150 से भी अधिक पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया एसईआर के अधिकारी ने कहा की जरूरत पड़ने पर दक्षिण पूर्व क्षेत्र से गुजरने वाले जितने ट्रेन है सभी को कैंसल किया जा सकता है जो मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल , उड़ीसा और झारखंड जाते हैं.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें